Loading election data...

ई-रिक्शा व ऑटो चालक बनवा लें अपने वाहनों के जरूरी कागजात

ई-रिक्शा व ऑटो चालक अपने वाहन का पूर्णत: कागजात 15 दिनों के भीतर बनवा लें. 20 नवंबर 2024 से सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:54 PM
an image

लखीसराय. ई-रिक्शा व ऑटो चालक अपने वाहन का पूर्णत: कागजात 15 दिनों के भीतर बनवा लें. 20 नवंबर 2024 से सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जायेगा. यात्रियों से परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित भाड़ा ही लें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को जिला परिवहन कार्यालय में एमवीआइ संदीप कुमार एवं प्रतीक कुमार की उपस्थिति में डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने ई-रिक्शा एवं ऑटो चालक संघ के साथ बैठक परिवहन नियमों के सख्ती से अनुपालन के लिए हिदायत दी. डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने कहा कि कागजात बनवाने के लिए कैंप भी लगाया गया है. जांच में पूर्ण कागजात नहीं रहने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वहीं कहा कि ई-रिक्शा पर पांच व्यक्ति से अधिक बैठाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. यात्री वाहन का ठहराव रोड पर नहीं करें. उन्होंने चालकों से वाहन चलाने के लिए विधिवत प्रशिक्षण लेने को कहा है, जिसके लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की बात भी कही.

स्टेशन से जमुई मोड़ का लगेगा 10 रुपये भाड़ा

डीटीओ ने ई-रिक्शा व ऑटो चालक संघ द्वारा भाड़ा बढ़ाये जाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने लखीसराय रेलवे स्टेशन से बाजार समिति मोड़ तक प्रति यात्री पांच रुपये किराया निर्धारित किया है. उससे आगे कोर्ट एरिया मोड़ अथवा जमुई मोड़ व सदर अस्पताल तक पांच रुपये अर्थात रेलवे स्टेशन से सीधे सदर अस्पताल तक 10 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. इसी तरह लखीसराय रेलवे स्टेशन से पुरानी बाजार बड़ी दरगाह मोड़ एवं टाउन थाना चौक तक पांच रुपये किराया तय किया गया है, जबकि स्टेशन से विद्यापीठ चौक जाने में यात्रियों को 10 रुपये भाड़ा देना है. डीटीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में चालू वित्तीय वर्ष में भाड़ा नहीं बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version