यात्री सुविधाओं के निर्माण कार्य को जल्द करें शुरू: डीआरएम

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार की दोपहर 11:45 बजे अशोक धाम स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 6:18 PM

डीआरएम एंड टीम ने अशोक धाम व बंशीपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

लखीसराय. दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार की दोपहर 11:45 बजे अशोक धाम स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम एवं दानापुर रेल डिवीजन के अन्य अधिकारियों ने अशोक धाम में हो रहे प्लेटफार्म निर्माण, यात्री शेड, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ उन्होंने टिकट घर का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए निर्देश दिया कि यात्रियों की संख्या अधिक होने पर टिकट काटने की सुविधा भी बढ़ायी जाय. दानापुर डिवीजन के अधिकारियों ने डीआरएम को जानकारी दी कि अशोक धाम स्टेशन पर सावन महीना एवं महाशिवरात्रि को अधिक भीड़ की संभावना होती है. जिसको लेकर यात्री सुविधा को और भी बढ़ायी जा सकती है. डीआरएम ने स्टेशन के फूट ओवर ब्रिज को लेकर भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने तकनीकी अधिकारियों के साथ पैनल रूम का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा निर्माण कार्य के एईएन को यात्री सुविधा कार्य को अविलंब पूरा करने का दिशा निर्देश दिया. डीआरएम के द्वारा आधा घंटा तक अशोक धाम का निरीक्षण किया गया. अशोक धाम के बाद डीआरएम गरुड़ से किऊल होते बंशीपुर स्टेशन पहुंचे. जहां हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. मौके पर स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्थानीय अधिकारी के अलावा आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट, विनीत कुमार सागर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे.

यात्री संघ ने मांगों को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

चानन. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी के द्वारा बंशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था व समस्याओं की जानकारी ली तथा अधीनस्थ अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये. वहीं इस दौरान बिहार दैनिक यात्री संघ बंशीपुर के के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मुलाकात कर बंशीपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, बक्सर-टाटा नगर एक्सप्रेस तथा पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव एवं बंशीपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट काटने की व्यवस्था, बंशीपुर अप एवं डाउन प्लेटफॉर्म की घेराबंदी सहित अन्य मांगो को रखा गया. जिस पर डीआरएम ने विचार करने का आश्वासन दिया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए यात्री संघ बंशीपुर के कोषाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ट्रेन ठहराव एवं यहां की समस्या को लेकर डीआरएम दानापुर को मांग पत्र में ही यहां की समस्या से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि यह पिछड़ा इलाका होने के कारण यहां कई समस्या से लोग जूझते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version