जल्द होगा आरपीएफ कार्यालय व बैरक निर्माण कार्य: डीआरएम
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों संग बुधवार को धनौरी से जमालपुर तक के स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया.
मालदा रेल मंडल के डीआरएम ने धनौरी से मसूदन तक स्टेशनों का किया निरीक्षण
पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों संग बुधवार को धनौरी से जमालपुर तक के स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 12 बजकर 15 मिनट पर डीआरएम की विशेष ट्रेन अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. और करीब आधे घंटे तक अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान आशुतोष कुमार ने उन्हें सर्कुलेटिंग एरिया के बाउंड्री वॉल, स्टेशन सौंदर्यीकरण कार्य, फुट ओवर ब्रिज तथा कॉमन लूप कार्य करवाने तथा आरपीएफ कार्यालय और आरपीएफ बैरक निर्माण करवाने की बात कही. जिसे लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भवन का कार्य पूरा कर अन्य कार्य किया जायेगा. वहीं स्टेशन की साफ सफाई की प्रशंसा भी की.निरीक्षण के क्रम में अभयपुर से जमालपुर की ओर जाने के दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने डीआरएम से मसूदन रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करने का आग्रह किया. जिसपर डीआरएम ने मसूदन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. मसूदन रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल जी, पूर्व वार्ड सदस्य धीरज कुमार, पूर्व पंसस शिवजी सिंह ने समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि मसूदन रेलवे स्टेशन को पुनः स्टेशन का दर्जा देने तथा पैदल ऊपरी पुल, शौचालय, यात्री शेड तथा यात्री सुविधा बहाल करवाने की बात कही. साथ ही स्टेशन में रेलवे के पर्याप्त जगह के बारे में जानकारी दी गयी तथा उन्हें बताया गया कि मसूदन में रेलवे के कार्य करने के लिए काफी जगह है. हालांकि पूर्व में मसूदन रेलवे स्टेशन के करीब ही गति शक्ति केंद्र बनाने की बात चर्चा में थी. वहीं डीआरएम के निरीक्षण के बाद लोगों में चर्चा है कि जल्द ही मसूदन का कायाकल्प होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है