नशे की हालत में बाइक सवार ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, गिरफ्तार
गुरुवार की रात एनएच 80 पर नशे की हालत में बाइक सवार ने पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही भागने के क्रम में घबराकर पुलिस वाहन में ही टक्कर मार दी.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार में एसबीआइ शाखा के समीप गुरुवार की रात एनएच 80 पर नशे की हालत में बाइक सवार ने पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही भागने के क्रम में घबराकर पुलिस वाहन में ही टक्कर मार दी. घटना रात करीब 11:30 बजे की है. हादसे के बाद बाइक पर सवार दो युवक गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल की पहचान चांदनी चौक शेखपुरा निवासी जुदागी राम के पुत्र बाइक चालक सुभाष चंद्र बोस एवं बाइक के पीछे बैठे यूपी के विपुल सिंह राजपूत के रूप में हुई. दोनों घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां विपुल सिंह राजपूत को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. सूर्यगढ़ा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर ने बताया कि बाइक सवार दोनों ही युवक नशे की हालत में थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस वाहन में टक्कर के बाद गिरने से बाइक पर सवार दोनों युवक जख्मी हो गया. एक युवक को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इधर, मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को सूर्यगढ़ा थाना से बाइक चालक को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है