शराब के नशे में शिक्षक ने विद्यालय में किया जमकर हंगामा
शराब के नशे में शिक्षक ने विद्यालय में किया जमकर हंगामा
प्रतिनिधि, पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया कोड़ासी में मंगलवार को एक शिक्षक के शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक अपना नाम भी बता रहा है. साथ ही विद्यालय परिसर में ही गंदी-गंदी गालियां देते नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जहां हमारे देश में स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और गुरु शिक्षा के साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं, लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक ही शराब पीकर आने लगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर होगा. लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है कई बार उक्त शिक्षक द्वारा इस तरह का ड्रामा किया गया है. हालांकि इसकी सूचना 112 पर भी दी गयी थी, परंतु विद्यालय बंद होने तक मौके पर स्थानीय पुलिस नहीं पहुंच पायी. मामले को लेकर सहायक थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है