सूर्यगढ़ा. प्रखंड अंतर्गत मेदनी चौकी बाजार में शनिवार की रात नशे की हालत में पिकअप चालक ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया. जिससे पिकअप बंद दुकान में टक्कर मार दी. जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पिकअप का चालक एवं उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति नशे की हालत में पाया गया. मामले में पुलिस ने पटना जिले के बंका स्टेशन के समीप के रहने वाले तबकल प्रसाद के पुत्र विकास कुमार को तथा पटना दिलदारगंज कच्ची दरगाह के रहने वाले मंटू सिंह के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि पिकअप का चालक एवं एक सवार नशे की हालत में था. पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए पिकअप को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है