डीटीओ ने की शहर के तीन पेट्रोल पंप की जांच पड़ताल
लखीसराय. जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने अपनी टीम के द्वारा शुक्रवार को शहर के तीन पेट्रोल पंप की जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के दौरान पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता सुविधा समेत कई खामियां पायी गयी. जिसको लेकर डीटीओ द्वारा 15 दिन के अंदर सभी सुविधाओं से लैस एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर महिला एवं पुरुष शौचालय की कमी पायी गयी. इसके साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी उनके द्वारा निर्देश दिया गया. शुक्रवार को डीटीओ के अलावा एमवीआई प्रतीक कुमार भी शामिल थे. डीटीओ ने जांच पड़ताल के दौरान कहा कि अगर कोई बैंक पेट्रोल पंप के समीप एटीएम खुलवाना चाहता हो तो पेट्रोल पंप के पास एटीएम खुलवाया जा सकता है. उन्होंने फर्स्ट-एड की व्यवस्था करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने पेट्रोल पंप प्रबंधन से यह भी कहा कि पेट्रोल पंप के इर्द-गिर्द वाहन की पार्किंग नहीं होनी चाहिये. वाहन की पार्किंग होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन खड़ा करने पर उसके चालक एवं मालिक से जुर्माना वसूला जायेगा एवं उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है