सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर डीटीओ ने बाइक रैली को किया रवाना

चार चक्का वाहन चालक वाहन चलाने वक्त सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 7:09 PM

फोटो संख्या 13- हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते डीटीओ व एमवीआई प्रतिनिधि, लखीसराय. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डीएम मिथिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में बुधवार को डीटीओ कार्यालय परिसर से बाइक रैली का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के तहत सुरक्षा के हर बिंदु पर जागरूकता का प्रसार करना है, ताकि आमजन में यातायात नियमों को लेकर जानकारी एवं अनुसंधान बढ़ सके. जागरूकता रैली को डीटीओ मुकुल पंकज मणि के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर डीटीओ ने बताया कि सड़क पर वाहन परिचालन में लोगों को नियमों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि वाहनों के कागजातों को पूर्ण रखने के साथ-साथ परिवहन नियमों का पालन करना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बाइक चालक हेलमेट लगाकर अवश्य चलें वहीं चार चक्का वाहन चालक वाहन चलाने वक्त सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें. वाहनों को मोड़ने के समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतने की बात कही. मौके पर एमवीआई प्रतीक कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ———————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version