बाजार में लगी लोगों की भीड़, जाम की बनी स्थिति
वट सावित्री पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण शहर के मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
लखीसराय. वट सावित्री पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण शहर के मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के नयी बाजार में खरीदारों की अधिक भीड़ होने के कारण शाम को जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी. जाम से निजात दिलाने के लिए दूर दूर तक कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दे रहे थे. जाम में एंबुलेंस भी फंसा रहा, लेकिन एंबुलेंस के सायरन का जाम पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा था. कुछ लोग किऊल नदी के किनारे किनारे होकर निकल रहे थे, लेकिन बाजार के पानी नदी में गिरने के कारण रास्ता कीचड़ मय हो होने के कारण लोगों को इस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा था. जाम की स्थिति करीब एक घंटे तक मुख्य सड़क के रेलवे पुल के नीचे से दाल पट्टी तक बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है