दो दिनों से उमस भरी गर्मी व गर्म हवा के झोंके से लोगों की फिर बढ़ी परेशानी

दो दिनों से उमस भरी गर्मी व गर्म हवा के झोंके से लोगों की फिर बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:21 PM

लखीसराय. गर्म हवा के झोंके के साथ उमस भरी ने गर्मी लोगों को जीना दुर्लभ कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए ठंड भरी हवा की तलाश कर लोग आराम के मोड में अधिक रहना चाह रहे हैं. हालांकि तापमान में अधिक चढ़ाव नहीं देखा गया. जिले में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस रहा है. बावजूद इसके उमस भरी गर्मी से लोगों को दो दिनों से छुटकारा नहीं मिल रहा है. लोग ठंड की तलाश में कहीं एसी तो कही कूलर का सहारा ले रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घने पेड़ के नीचे जमावड़ा लगाकर लोग ताश, लूडो आदि मनोरंजन जैसी चीजों से अपने मन बहलाते नजर आ जाते है. शहरी क्षेत्र में गर्मियों में ही बिजली की कटौती की जा रही है. हालांकि स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद पुरानी बाजार के बिजली व्यवस्था में सुधार आया है. वहीं गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ चुका है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण फॉगिंग भी नहीं हो रहा है. वहीं बाजार में शीतल पेयजल, जूस, ककड़ी, खीरा आदि की डिमांड बढ़ गयी है. भीषण गर्मी में बच्चों के स्कूलों में छुट्टी नहीं दी गयी है. स्कूली बच्चे धूप में पढ़ने के बाद लौटने के लिए मजबूर हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version