अधिकतम तापमान में एक डिग्री हुई गिरावट, लेकिन गर्मी से नहीं मिली राहत
बुधवार 19 जून तक सतायेगी गर्मी, 20 जून से गर्मी में आंशिक राहत मिलने की संभावना
सूर्यगढ़ा. प्रचंड गर्मी के साथ अब उमस लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है. गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार 19 जून तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. इसके बाद गर्मी में आशिक कमी आयेगी. मंगलवार 18 जून को लखीसराय जिले में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक दिन पूर्व अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. मंगलवार को हालांकि सूर्य बादलों की ओट में छिपा रहा, लेकिन उमस के कारण लोग अधिक गर्मी का एहसास कर रहे थे. बुधवार 19 जून को लखीसराय जिले में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर बने रहने की संभावना है. 20 जून के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरकर 37-38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जायेगा. न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. मानसून के आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि लोगों को इस जानलेवा गर्मी से राहत मिलेगा, लेकिन अभी 19 जून तक गर्मी से कोई निजात मिलती नहीं दिख रही है. धीरे-धीरे बढ़ती आद्रता लोगों को गर्मी में और परेशान करने लगी है. पसीने व उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन दिखे. वहीं ग्रामीण इलाके की बात करें तो लोग गर्मी से निजात पाने के लिए वृक्ष के नीचे बैठे दिखे. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इधर कई दिनों से उमस भरी गर्मी के बीच जीना मुहाल हो गया है. इस चिपचिपाती गर्मी में पंखा व कूलर सब बेअसर हो रहे हैं.
———————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है