चहारदीवारी नहीं रहने से विद्यालय में प्रवेश करते हैं असामाजिक तत्व व आवारा पशु

सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैना को अपग्रेड कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:20 PM
an image

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसैना को अपग्रेड कर दिया गया है. प्लस टू विद्यालय के लिए नया भवन भी बनकर संचालित हो रहा है, लेकिन उक्त विद्यालय में अबतक मुकम्मल नये चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो पाया है. पुराना टूटा हुआ जीर्णशीर्ण चहारदीवारी है.

प्रभात खबर टीम के पड़ताल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर कुमार ने चहारदीवारी की समस्या को दिखाते हुए बताया कि विद्यालय में कुल नामांकित कक्षा एक से आठ तक 1033 व प्लस टू कक्षा में कुल 316 बच्चों की संख्या है. जिसके पठन-पाठन के लिए कुल 23 शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. लड़की के लिए चार व लड़के के लिए विद्यालय में शौचालय की स्थिति लगभग ठीक-ठीक बनी है. पानी पीने के लिए तीन चापाकल की जरूरत है, जिसमें दो खराब पड़ा है. एक चापाकल मंगलवार को कामचलाऊ ठीक किया कराया गया, जिससे एमडीएम इत्यादि में किसी तरह काम चलाया जा रहा है. कक्षा में ही विद्यालय का कार्यालय संचालित हो रहा है. कार्यालय का अलग भवन बनाने की जरूरत है.

इसके साथ ही विद्यालय को सुरक्षित रखने में चहारदीवारी की अहम भूमिका होती है, लेकिन उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हुसैना में चहारदीवारी टूटा व जर्जर होने से विद्यालय असुरक्षित बना हुआ है. असामाजिक तत्वों के अनधिकृत रूप से विद्यालय में प्रवेश करने तथा आवारा पशुओं के प्रवेश से अक्सर विद्यालय परिसर का गंदा होना आम बात बनी हुई है.

आवारा पशुओं के प्रवेश से पढ़ाई होती है बाधित

प्रधानाध्यापक नागेश्वर कुमार ने बताया कि विद्यालय में 12 सौ फीट चहारदीवारी के निर्माण की जरूरत है. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण आवारा पशुओं के प्रवेश से पढ़ाई बाधित होती रहती है. इसे लेकर विभाग को चार माह पूर्व आवेदन भी दिया. वहीं विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए आये पदाधिकारियों को भी प्रत्येक बार चहारदीवारी की समस्या से रूबरू करवाया गया, लेकिन अबतक चहारदीवारी के निर्माण के लिए विभाग से कोई पहल नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version