शहर में जलजमाव के कारण नारकीय बनी नगरीय स्थिति

शहर में जलजमाव के कारण नारकीय बनी नगरीय स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 8:16 AM

लखीसराय; बीते 13 दिनों से लखीसराय नगर परिषद के कार्यरत दैनिक भोगी सफाई कर्मियों हड़ताल पर जाने के बाद नगरीय साफ-सफाई के कार्यों पर काफी बुरा असर दिखने लगा है. बरसात के मौसम में रह रह कर जारी मूसलाधार बारिश के चलते नगर परिषद की स्थिति जलजमाव के कारण नारकीय बनी है. कई स्थानों पर नालों की साफ सफाई नहीं होने के चलते जलजमाव की स्थिति संक्रमण पूर्ण दिखने लगे हैं. इसके चलते गलियों में सड़ांध बदबू दिखने लगे हैं. जगह-जगह कूड़े एवं कचडों की अंबार लगी है, तो दूसरी ओर जलजमाव का नजारा इस कदर तेज हो गया है कि संपूर्ण नगर परिषद में पानी ही पानी नजर आता है.

इस बीच नगर परिषद के अस्थायी सफाई कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा जिले में जारी वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से रोकथाम उन्मूलन एवं बचाव के लिए सैनिटाइजेशन के कार्य युद्ध स्तर पर जेटिंग मशीन के जरिये कराये जा रहे हैं. सिर्फ सामान्य गलियों आदि की सफाई ठप पड़ी है. इस बीच हड़ताल कर रहे दैनिक भोगी सफाई कर्मियों की ओर से नगर परिषद में कार्यरत एनजीओ के सफाई कर्मियों को भी काम करने में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. जिसके चलते नियमित रूप से नगर परिषद इलाकों के साफ-सफाई के कार्य लंबित पड़े हैं. इस बीच नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि नगरीय साफ सफाई के जरूरी कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. हालांकि दैनिक भोगी कर्मियों का हड़ताल पर जाने के चलते कुछ कार्य पर प्रभाव पड़े हैं. उन्होंने कहा दैनिक भोगी कर्मियों के द्वारा एनजीओ के सफाई कर्मियों को भी काम करने से रोका जा रहा है.

कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद की ओर से अपनी आमदनी के स्रोत के मुताबिक तमाम दैनिक भोगी सफाई कर्मियों को भी हर संभव सुविधाएं मुहैया कराये जा रहे हैं, लेकिन हड़ताल कर रहे दैनिक भोगी कर्मियों के द्वारा अपनी मांग पर अडिग होने के चलते वार्ता नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा दैनिक भोगी कर्मी पटना नगर निकाय के मुताबिक सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, जबकि लखीसराय नगर परिषद है. यहां आर्थिक सोर्स मजबूत नहीं है. ऐसी परिस्थिति में उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना नगर परिषद बोर्ड रखने पर विचार करेगी. उन्होंने कहा इन तमाम बिंदुओं पर नगर परिषद बोर्ड की आगामी 15 जुलाई को बैठक आयोजित किया गया है.

उन्होंने कहा नगर परिषद बोर्ड के द्वारा इन तमाम जलन समस्याओं पर विचार किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने ढाबे के साथ कहा कि फिलहाल लखीसराय नगर परिषद की आर्थिक स्रोत के अनुसार दैनिक भोगी सफाई कर्मियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराए जा रहे हैं. उन्होंने तमाम सफाई कर्मियों से हड़ताल पर से वापस आने की भी गुजारिश की. वैसे समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद दैनिक भोगी कर्मियों के दैनिक भोगी सफाई कर्मियों के हड़ताल जारी है.

Next Article

Exit mobile version