डुमरी मुखिया गुलशन कुमार के साथ मारपीट, हालत गंभीर

बड़हिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना किया गया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:28 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र डुमरी गांव में बुधवार की देर शाम पारिवारिक विवाद में डुमरी पंचायत के मुखिया गुलशन कुमार पर उनके ही चाचा शंभू सिंह और चचेरे भाई समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना में मुखिया गुलशन कुमार को सिर में गंभीर चोट आयी है. उन्हें बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मुखिया गुलशन कुमार और उसके चाचा के बीच जमीन विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम से ही कहासुनी हो रही थी. इस दौरान विवाद ज्यादा बढ़ गया और चाचा व चचेरे भाई ने मुखिया गुलशन कुमार पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. इसमें गुलशन कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर शंभू सिंह, शालीग्राम सिंह, दीपक कुमार समेत सात लोगों के नामजद किया है. वहीं दूसरे पक्ष से शंभू सिंह ने मुखिया गुलशन कुमार और राहुल सिंह को नामजद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण कुमार बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version