22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले दुर्गा मंदिरों का पट, उमड़ी भीड़

बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा विधि विधान के साथ की गयी.

लखीसराय. बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा विधि विधान के साथ की गयी. इसके बाद बेलभरणी पूजन, महानिशा पूजा के बाद भगवती की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. देर रात में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिये गये. गुरुवार को महाष्टमी है. इस दिन महागौरी की पूजा होगी. भगवती के पट खुलते ही दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में जयमाता दी, दुर्गा मां की जयघोष गूंजने लगी तथा भक्तों ने नतमस्तक होकर भगवती से सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व बड़ी दुर्गा मंदिर से श्री संयुक्त समिति के संरक्षक देवनंदन प्रसाद की देखरेख मे बेलभरणी जुलूस निकाला गया. पुरानी बाजार छोटी मंदिर से श्रीश्री 108 श्री जगज्जननी दुर्गा समिति के तरफ से मां भगवती की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा नगर भ्रमण कर पचना रोड मोड़ पहुंची. वहां बड़ी देवी व छोटी देवी के बेलभरणी डोली का मिलन हुआ. इसके बाद पचना रोड संसार पोखर के पास स्थित बेल पेड़ के नीचे विधि विधान के साथ भगवती के आने के आह्वान कर पूजा की गयी. इसके बाद प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देवी मंदिर का पट खोल दिया गया, इसके अलावा अमिय भारत माता चितरंजन रोड से बेल भरनी जुलूस खादी भंडार परिसर में पूजा-अर्चना किया गया. साथ ही साथ थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, विद्यापीठ चौक, किऊल, पंजाबी मुहल्ला, पचना रोड, कबैया रोड,गोपाल भंडार गली, हसनपुर में मां मनोकामना दुर्गा मंदिर पूजा समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ बेलभरणी शोभायात्रा निकाली गय, रात में पट खोल दिये गये. पचना रोड स्थित नवयुवक भारत माता पूजा समिति, पीयूष भारत माता पूजा समिति पुरानी बाजार महावीर स्थान, अमिय भारत माता चितरंजन रोड माता पूजा समिति, पंजाबी मुहल्ला मां दुर्गा, मां काली, पचना रोड भारत मदाता व मां काली द्वारा स्थापित प्रतिमा की आकर्षक प्रतिमा एवं झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. रंग-बिरंगे बल्बों से पूरा शहर दुधिया रोशनी में नहा गया है. बेलभरणी के दौरान लखीसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार और कबैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस शहर के विभिन्न मार्गों पर तैनात कर रखी गयी.

दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालु के लिए मेडिकल टीम का गठन

लखीसराय. गुरुवार से शुरू हो रहे दशहरा मेला के दौरान भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की होने वाली समस्या से निजात के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अपने क्षेत्र में मेडिकल टीम गठन करने का निर्देश दिया है. जबकि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस सहित मोबाइल मेडिकल टीम गठन करने का निर्देश है. इसके अलावा जिले के किसी भी क्षेत्र से आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीज को तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल को अलर्ट रहने का निर्देश है. बुधवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने पत्र जारी कर नौ से 13 अक्तूबर तक दशहरा मेला को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को अलर्ट किया है. सभी स्वास्थ्य केंद्र को विशेष परिस्थिति के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल से लगातार समन्वय बनाये रखने का भी निर्देश दिया है ताकि उनके क्षेत्र से आने वाले पीड़ित के सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व उन्हें बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके. मेडिकल टीम गठन के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अपने विवेकानुसार निर्णय लेने को स्वतंत्र है. जिसकी मॉनिटरिंग हर हाल में संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को करना है. इसके अलावा सदर सहित सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल का मॉनिटरिंग सीएस स्वयं भी करेंगे. आपातकालीन स्थिति में उपयोग होने वाले दवा सभी स्वास्थ्य केंद्र के साथ मोबाइल एंबुलेंस मेडिकल टीम को पर्याप्त मात्रा में स्टोर रखने का निर्देश दिया गया है. प्रशासनिक विभाग की तरह ही दुर्गा पूजा के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें