81 प्रतिशत जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का हुआ है ई-केवाईसी
81 प्रतिशत जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं का हुआ है ई-केवाईसी
रामगढ़ चौक. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंकिता, डाटा ऑपरेटर प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत अप्रैल से दिसंबर 2024 तक 1661 नये राशन कार्ड बनाये गये एवं 73 महादलित परिवार का अंत्योदय कार्ड बनाया गया. उन्होंने रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कुल जन वितरण प्रणाली के 16 हजार 236 परिवार राशन कार्डधारी है. जिसमें 1177 अंतोदय कार्ड के लाभार्थी हैं. जिसमें अभी तक 81 प्रतिशत राशन कार्ड धारी परिवार का ई-केवाईसी हो चुका है. 19 प्रतिशत राशन कार्ड परिवार अभी भी अपना ई-केवाईसी नहीं करवाये हैं. ई-केवाईसी का कार्यक्रम अभी जारी है. बचे हुए लाभार्थी अगर अपना ई-केवाईसी जल्द से जल्द अपने निकटतम राशन विक्रेता की दुकान पर जाकर नहीं करेंगे तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. जिसमें अधिक से अधिक महादलित परिवार हैं. जिनके पास आधार कार्ड नहीं रहने के कारण परेशानी उत्पन्न हो रही है. इसके लिए सभी पंचायत में विकास मित्र को लगाया गया है. जिसके तहत सभी महादलित परिवार के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र शपथ पत्र का एक फॉर्म भर देने से अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद आधार कार्ड भी बनाया जायेगा. सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग जो राशन कार्ड लेने के श्रेणी में आते हैं. उन सभी को लाभ दिया जाय. इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में भी अगर कोई व्यक्ति गरीब परिवार से हैं तो उनका वह नाम राशन कार्ड में जुड़वाने का काम करें. मौके पर डीलर संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन रजक, डीलर विपिन कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है