लखीसराय स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से खड़ी की जाती है ई-रिक्शा
लखीसराय स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से खड़ी की जाती है ई-रिक्शा
लखीसराय. रेलवे स्टेशन के निकास द्वार से बीच रस्ते में ई-रिक्शा को खड़ी कर दिये जाने से यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. रस्ते के दोनों तरफ ई-रिक्शा के खड़ी कर देने के कारण यात्रियों को ट्रेन पकड़ने एवं ट्रेन से उतरने के बाद उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर जब पटना एवं गया रूट की ट्रेन लखीसराय स्टेशन पहुंचने के बाद ई-रिक्शा चालक स्टेशन के मुख्य निकास द्वार से लेकर शहीद द्वार गेट तक अपनी मनमानी के अनुसार ई-रिक्शा को खड़ी कर सवारी उतारते एवं बैठाते हैं. विद्यापीठ की ओर जाने वाली ई-रिक्शा को खड़ी की जाती है. यात्रियों के परेशानी से बेखबर आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है. जबकि स्टेशन के दोनों तरफ ऑटो पार्किंग की व्यवस्था है. बावजूद इसके ई-रिक्शा चालक की मनमानी के कारण जैसे तैसे चाहे ई-रिक्शा खड़ी कर दी जाती है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा चालक पर कार्रवाई की जायेगी. स्टेशन परिसर में ई-रिक्शा के खड़ी करने पर ई-रिक्शा को जब्त किया जायेगा एवं जुर्माना वसूला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है