25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशुल्क किया जायेगा कानों का इलाज, दूर होगा बहरापन

बच्चों में बहरेपन की समस्या को दूर करने के लिए श्रवण श्रृति प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है.

सूर्यगढ़ा. बच्चों में बहरेपन की समस्या को दूर करने के लिए श्रवण श्रृति प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर छोटे बच्चों के कानों की जांच कर उनमें बहरेपन की गंभीरता की पहचान की जा रही है. इसके बाद उन्हें उच्चतर संस्थानों में आवश्यक इलाज व सर्जरी के लिए भेजा जाता है. मंगलवार को इस योजना के तहत चिन्हित छह बच्चों को स्कैनिंग के लिए सूर्यगढ़ा की आरबीएसके टीम द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. आरबीएसके चिकित्सक डॉ डीपी मंडल ने बताया कि श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत चिन्हित बीमार बच्चों का निशुल्क उपचार किया जाता है. इन बच्चों के आवश्यक परीक्षण के बाद उन्हें कानपुर स्थित ईएनटी फांउडेशन द्वारा संचालित एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल अस्पताल भेजा जायेगा. फॉर्मासिस्ट प्रवीण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी जन्मजात मूक बधिर बच्चों को चिन्हित कर उनकी स्कैनिंग की योजना है, ताकि इन बच्चों के कान का सफल सर्जरी कर को कॉकलियर इंप्लांट किया जा सके और ये बच्चे बोल और सुन सकें. उन्होंने बताया कि अभी जिन बच्चों की स्कैनिंग हुई है, उनका अगस्त या सितंबर माह में कैंप लगाकर महरोत्रा फाउंडेशन द्वारा कान से संबंधित जांच कर निशुल्क इलाज के लिए भेजा जायेगा. मौके पर फॉर्मासिस्ट राम उदागर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें