जिले में आर्थिक हल युवाओं को बल अभियान की रफ्तार धीमी
राज्य सरकार के सात निश्चय में शामिल अर्थिक हल युवाओं को बल अभियान अंतर्गत तीन योजनाएं संचालित है.
लखीसराय. राज्य सरकार के सात निश्चय में शामिल अर्थिक हल युवाओं को बल अभियान अंतर्गत तीन योजनाएं संचालित है. इसमें शिक्षा ऋण, युवाओं का कौशल विकास और स्किल डेवलपमेंट से लेकर युवाओं को रोजगार तलाशने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता दी जाती है लेकिन जागरूकता की कमी और जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण सरकार के संकल्पों में शामिल इस अभियान की रफ्तार सुस्त पड़ गयी है. यह हाल तब है जब जिला और राज्य स्तर पर डीआरसीसी के कामकाज की प्रतिमाह समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति को लेकर विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जाता रहा है. राज्यस्तरीय बैठक में इसकी समीक्षा के दौरान 72.18 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ लखीसराय सातवें स्थान पर है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कुल लक्ष्य 1,090 में अबतक मात्र 234 को शिक्षा ऋण का लाभ मिला है. स्वयं सहायता भत्ता एवं कौशल विकास की भी प्रगति धीमी है. पिछले माह जिले के प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया था. डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार की माने तो सात निश्चय में शामिल तीनों योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के शिक्षण संस्थानों और डीआरसीसी में काउंसलिंग भी की जाती है. प्लस टू विद्यालयों में भी शिक्षकों द्वारा इसकी जानकारी देने को लेकर जिला स्तर से निर्देशित किया गया है. स्वयं सहायता भत्ता योजना की चर्चा करते हुए बताया कि इंटर पास बेरोजगार युवकों को रोजगार खोजने के लिए शुरू की गयी इस योजना की रफ्तार काफी सुस्त है. इन योजनाओं का संचालन वर्ष 2016 से किया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वं सहायता भत्ता योजना के तहत कुल लक्ष्य 2562 के विरूद्ध अब तक मात्र 292 युवाओं को लाभ मिला है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण देने में वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 1,090 के जगह मात्र 234 शिक्षार्थी को इसका लाभ मिल पाया है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा और सॉफ्ट स्किल के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में कुल लक्ष्य 5,200 के विरूद्ध अबतक 2,840 को प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है