भाजपा कार्यकर्ताओं ने कक्षा एक से 5वीं के बच्चों के बीच किया एजुकेशन बैग वितरण
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में स्कूल बैग का वितरण किया गया.
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में स्कूल बैग का वितरण किया गया. स्कूल बैग वितरण का कार्यक्रम भाजपा के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह एवं पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन महतो की अध्यक्षता में हलसी प्रखंड सरकारी विद्यालयों में स्कूल में वितरण किया गया. वहीं भाजपा के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत यूनिसेड संस्थान के सहयोग से बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुधारण के लिए निवारण नवाचार कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालय के वर्ग एक से 5 तक के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग एवं एजुकेशन डेक्स का वितरण किया गया. वहीं सोमवार मोहदीनगर पंचायत के प्रेमडीहा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रेमडीहा हिंदी में वर्ग एक से 5 विद्यार्थियों के बीच 198 बैंग वितरण किया गया. प्राथमिक विद्यालय प्रेमदिहा में 115 बच्चों के बीच में बैग वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआडी, प्राथमिक मध्य विद्यालय दुलारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विल्ली, प्राथमिक विद्यालय नोनफर, प्राथमिक विद्यालय रघुनंदन बीघा में बैग वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित भाजपा पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह, पश्चिमी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंदन महतो, भायजुमो जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, पंकज कुमार शंभू कुमार, धीरज कुमार सलीम खान, सतीश पासवान, जालो यादव एवं सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है