अब एक ही भवन में संचालित होंगे सभी शिक्षा विभाग
जिला शिक्षा भवन का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है. लाली पहाड़ी के पीछे एवं मध्य विद्यालय हसनपुर के समीप शिक्षा विभाग के भवन का निर्माण होना शुरू हो गया है.
लखीसराय. जिला शिक्षा भवन का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है. लाली पहाड़ी के पीछे एवं मध्य विद्यालय हसनपुर के समीप शिक्षा विभाग के भवन का निर्माण होना शुरू हो गया है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्य तेजी में लाने के लिए निर्देश दिया है. भवन निर्माण का कार्य पिछले एक माह से अधिक दिनों तक चलते आ रहा है. जिला शिक्षा भवन के निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी. वर्तमान में डीइओ, सर्व शिक्षा अभियान, स्थापना एवं माध्यमिक, एमडीएम के अलावा शिक्षा विभाग के अन्य शाखा कार्यालय किराये के मकान या दूसरे सरकारी भवन में संचालित हो रहे हैं. एमडीएम, स्थापना एवं सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय अलग-अलग जगह पर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं डीइओ कार्यालय भवन में तीन अन्य शिक्षा विभाग के ब्रांच का संचालन हो रहा है. शिक्षा भवन के निर्माण हो जाने के बाद इस तरह की समस्याएं समाप्त हो जायेगी.
तीन मंजिला शिक्षा भवन का हो रहा है निर्माण, शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ कार्यालय होगा शिफ्ट
शिक्षा विभाग का भवन तीन मंजिला तैयार कराया जा रहा है. काफी भव्य तरीके से शिक्षा विभाग का भवन तैयार कराया जाना है. भवन निर्माण होने में विलंब हो सकती है. वर्ष 2026 में शिक्षा विभाग का सभी कार्यालय को नये भवन में शिफ्ट कराया जा सकता है. सभी कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय को भी जिला शिक्षा भवन में शिफ्ट कराया जाना है. जिससे कि सभी शिक्षकों को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी. फिलहाल अलग-अलग कार्यालय होने के कारण शिक्षा विभाग के प्रधान शिक्षक से लेकर शिक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बोले अधिकारी
डीइओ यदुवंश राम ने कहा कि शिक्षा भवन निर्माण हो जाने से शिक्षा विभाग की कर्मियों को काफी शरण होगी. इसके साथ ही कार्यालय कर्मी को कार्य करने में अब कोई परेशानी नहीं होगी. सभी विभाग को एक ही भवन में शिफ्ट कराया जायेगा. जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं होगी. भवन में एक सभागार का निर्माण भी कराया जा रहा है. जिसमें विभाग के अधिकारियों के द्वारा बैठक की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है