लखीसराय. महिला एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी 2024 गौरव यात्रा बुधवार को अपराह्न में विद्यापीठ पहुंच जायेगा. जहां जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं खेल प्रेमियों द्वारा इसका स्वागत किया जायेगा. इसके पूर्व इस जिला में प्रवेश करने पर बड़हिया में ड्रम के साथ स्थानीय महिला खिलाड़ियों द्वारा भी इसका स्वागत किया जायेगा. बस के माध्यम से परिचालित ट्रॉफी यात्रा विद्यापीठ से नगर भ्रमण करते हुए बौद्ध अवशेष के रूप में संरक्षितशहर के लाली पहाड़ी पर पहुंचेगी, जहां महिला हॉकी खेल का सांकेतिक शुभारंभ कर खेल प्रेमियों को इसकी गौरव गाथा की जानकारी देते हुए प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा. यहां से हलसी होते हुए यह यात्रा जमुई जिला में प्रवेश करेगा. हलसी में ड्रम के स्वर के साथ इस ट्रॉफी को विदाई दी जायेगी. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में मंगलवार को इस संबंध में डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि बिहार का गर्व हॉकी का पर्व से संचालित यह महिला ट्रॉफी गौरव यात्रा के माध्यम से बिहार सरकार खेल एवं फिटनेस के माध्यम से बिहार को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इन्होंने अनुरोधपूर्वक कहा है कि नगर भ्रमण के दौरान इसका करतल ध्वनि से जगह-जगह अपने घरों से निकलकर स्वागत करें एवं राजगीर में होने वाले महिला हॉकी टूर्नामेंट में बिहार की बेटियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना देने का कार्य करें. बिहार के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक महिला एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है