लखीसराय को पूर्वी छोर से एक नया बाइपास देने का प्रयास
किऊल नदी में रेल पुल के समानांतर सड़क पुल के निर्माण की मांग के दौरान हसनपुर-घोसीकुंडी के बीच नदी पर पुल बनाये जाने की चर्चा भी वर्षों से होती आ रही है.
लखीसराय. किऊल नदी में रेल पुल के समानांतर सड़क पुल के निर्माण की मांग के दौरान हसनपुर-घोसीकुंडी के बीच नदी पर पुल बनाये जाने की चर्चा भी वर्षों से होती आ रही है. जिसमें जिला परिषद से पारित होने के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने से भी संबंधित चर्चा होती आयी है. ताजा मामले में सूबे के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा भी इसके लिए पथ निर्माण विभाग को निर्देशित कर मामले को ताजा कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री द्वारा लखीसराय को पूर्वी छोर से एक नया बाइपास देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए किऊल नदी पर हसनपुर-घोसीकुंडी के बीच पुल, रामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी की निर्माण करने की व्यवस्था भी शामिल है. यह मामला खैरी राजकीय पथ से रामपुर एनएच 80 तक एक नया वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रयास से जुड़ा हुआ है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू कुमार द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया है. जिसमें विभागीय सर्वे के अनुमान के अनुसार 350 करोड़ रुपये की लागत बतायी गयी है. प्रस्तावित सड़क के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के महिसोना पंचायत अंतर्गत खैरी से हसनपुर को जोड़ किऊल नदी पर पुल निर्माण के बाद घोषीकुंडी, महेशलेटा, बिछवे, सिंगारपुर होते रामपुर एनएच 80 तक जोड़ने की विभागीय योजना तैयार की जा सकती है. इसके लिए किऊल नदी पर पुल के साथ-साथ किऊल-जमालपुर रेलखंड पर रामपुर के पास आरओबी का निर्माण भी शामिल है.अगर यह सड़क एवं पुल का निर्माण को लेकर स्वीकृति मिलती है तो लखीसराय जिला मुख्यालय के पूर्वी भाग से यह एक बाइपास का काम करेगा. जिससे मुंगेर, जमुई, सिकंदरा, शेखपुरा आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. खासकर लखीसराय बाजार में जाम की समस्या से इन्हें दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है