पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता : डीएम
संत मेरी इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शुरू, दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया शुभारंभ
सूर्यगढ़ा. गर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी ने विधिवत दीप एवं मशाल प्रज्वलित कर तथा खेल ध्वज फहराकर आयोजन का शुभारंभ किया. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर जीवन में कुछ करना है तो अपना शत प्रतिशत उसमें लगा दें, सफलता आपके कदम चूमेगी. जीवन को बेकार नहीं जाने दें. पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता. उन्हें खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की बात कही तथा विद्यालय के शैक्षणिक, स्पोर्ट्स एवं एवं सांस्कृतिक आयोजन की मुक्त कंठों सराहना की. इसके पहले जिलाधिकारी के विद्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. विद्यालय के बैंड के बच्चों ने जिलाधिकारी के अगुवानी की. विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य टिजो थॉमस द्वारा जिलाधिकारी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.
उद्घाटन सत्र में विभिन्न हाउस के बच्चों ने किया मार्च पास्ट
उद्घाटन सत्र में विद्यालय के विभिन्न हाउस के बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. उद्घाटन सत्र में आयोजित कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 के छात्र आदर्श कुमार एवं कक्षा 9 की छात्रा श्रेया पंडित एवं छात्र अंकित कुमार ने किया. मौके पर विद्यालय के संरक्षक विजय यादव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव रंजन कुमार, सुनील कुमार, सिद्धार्थ कुमार, खेल प्रशिक्षक अमित कुमार, डॉ विजय विनीत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है