22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग की कवायद तेज

समय पर वेतन भुगतान को लेकर मुख्यालय द्वारा सख्त कदम उठाये जाने पर ससमय वेतन भुगतान को लेकर स्थानीय स्तर पर भी शिक्षा विभाग द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है.

लखीसराय. समय पर वेतन भुगतान को लेकर मुख्यालय द्वारा सख्त कदम उठाये जाने पर ससमय वेतन भुगतान को लेकर स्थानीय स्तर पर भी शिक्षा विभाग द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा इस संबंध में पदाधिकारी को अपना-अपना दायित्व समझाते हुए निर्देश पत्र जारी किया गया है. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लेते हुए कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निरंतर निर्देश दिया जाता है कि जिले में कार्यरत शिक्षक एवं कार्यालय कर्मियों को निर्धारित अवधि के अंदर वेतन, मानदेय का भुगतान नियमानुकूल ससमय सुनिश्चित करें. डीपीओ स्थापना एवं डीपीओ एसएसए को निर्देशित किया गया है कि विभाग द्वारा प्राप्त राशि आवंटन के संदर्भ में हमेशा सचेत रहकर भुगतान सुनिश्चित करने पर नजर रखें. प्रर्याप्त राशि के बावजूद शिथिलता बरतने की स्थिति में यदि कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं कार्यालय कर्मियों का वेतन, मानदेय भुगतान में विलंब होता है, तो ऐसी स्थिति में सीधे डीपीओ स्थापना व एसएसए जिम्मेवार होंगे. विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के पात्र होंगे. साथ ही दोनों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित अवधि के अंदर जिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रखंडाधीन कार्यरत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं कार्यालय कर्मियों का अनुपस्थिति विवरणी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने में विलंब या शिथिलता बरती जाती है. ऐसी स्थिति में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु आरोप पत्र प्रपत्र “क ” गठित कर अविलंब डीईओ को समर्पित करें. ताकि संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें