महिला समेत दो तस्कर के साथ आठ शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत दो तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:58 PM

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत दो तस्कर एवं आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 32 लीटर देसी शराब भी बरामद की. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के मंझियामा गांव से स्थानीय निवासी तिनो मांझी की पत्नी सोनी देवी को 15 लीटर एवं हलसी थाना क्षेत्र के भनपुरा गांव से स्थानीय निवासी भीमन चौधरी के पुत्र सोहराज चौधरी को 27 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जबकि बीरूपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से स्थानीय निवासी स्व अर्जुन सहनी के पुत्र मुकेश सहनी, प्रकाश सहनी के पुत्र शंभु सहनी, स्व रामकिशुन सहनी के टूना सहनी, ब्रह्मदेव सहनी के पुत्र अमरजीत कुमार एवं किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी मोहन पासवान के पुत्र निवास कुमार, शैलेंद्र पासवान के पुत्र विशाल कुमार, कामेश्वर पासवान के पुत्र रंजन कुमार एवं केदार पासवान के पुत्र गौतम कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

महुआ शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी कर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अरमा छड़की से 40 लीटर महुआ शराब के साथ श्री किशुन कोरासी गांव के रामेश्वर कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर एतवारी कोर को गिरफ्तार किया है. मामूली को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 119/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, पुलिस ने श्री किशुन मुसहरी टांड़ से 10 लीटर देसी शराब के साथ सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी दिनेश महतो के पुत्र बाइक सवार तस्कर अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 120/24 के प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को दोनों शराब तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version