विदेशी शराब के साथ तस्कर समेत आठ शराबी गिरफ्तार
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक तस्कर व सात शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार देर रात से मंगलवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक तस्कर व सात शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान नौ लीटर विदेशी शराब भी बरामद किया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के विछबे गांव स्थित मुख्य सड़क से लाखोचक गांव निवासी मनीष कुमार को नौ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन थाना क्षेत्र के कुंदर गांव से चंदन कुमार, जमुई जिला के ढंढ गांव निवासी गणपत सिंह, टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक वार्ड संख्या सात से स्थानीय निवासी राहुल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विक्की कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के ही कुरौता गांव से स्थानीय निवासी स्व सितो मंडल के पुत्र विश्वनाथ मंडल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
कन्हरपुर गांव से पुलिस ने कट्टा व कारतूस किया बरामद
सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने कन्हरपुर गांव से मंगलवार की सुबह एक काठ गुमटी के नीचे से एक देसी कट्टा एक मिसफायर गोली, एक कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि साजिश के तहत काठ गुमटी के नीचे हथियार रखा गया. पुलिस के मुताबिक देसी कट्टा में जंग लगा है. मामले को लेकर पीटीसी भोला ठाकुर के लिखित बयान पर पिपरिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है