सड़क दुर्घटना में महिला सहित आठ जख्मी, दो गंभीर

कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार सदर अस्पताल के निकट मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:32 PM
an image

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार सदर अस्पताल के निकट मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के शिकार सभी लोग रामगढ़ चौक से ई-रिक्शा में सवार होकर लखीसराय बाजार की ओर आ रहे थे. सदर अस्पताल के निकट पीछे से आ रहा अनियंत्रित हाईवा ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी, जिससे चालक को छोड़ ई-रिक्शा सहित उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. पीड़ितों की पहचान रामगढ़ चौक प्रखंड के बिल्लो गांव निवासी महेंद्र पासवान के 35 वर्षीय पुत्र टीकम पासवान, उनकी 30 वर्षीय पत्नी चंचल देवी, शेखपुरा जिला के केवाली गांव निवासी चांदो यादव के 55 वर्षीय पुत्र अशोक यादव, 50 वर्षीय पुत्र बिरजू यादव एवं अशोक यादव के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी स्व उमेश पांडेय के 50 वर्षीय पुत्र सदानंद पांडेय एवं उनका 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के अलावा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी प्रमोद राम का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित में अमित कुमार एवं टीकम पासवान की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हालांकि इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ आलोक कुमार ने बताया कि सभी पीड़ित खतरे से बाहर हैं. इधर, मौके पर पहुंची कवैया थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version