गोली मारकर युवक को जख्मी करने के मामले में आठ नामजद
गोली मारकर युवक को जख्मी करने के मामले में आठ नामजद
सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गोविंद बाबा स्थान के समीप रविवार को केस नहीं उठाने पर एक युवक को गोली मारकर रामपुर गांव के रहने वाले अरविंद सिंह का पुत्र सोनू कुमार जख्मी कर दिया था. मामले को लेकर घायल युवक के भाई रौशन कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 03/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें गांव के ही आठ लोगों को नामजद किया है. जिसमें रामपुर गांव के रहने वाले अनेक सिंह एवं उनके पुत्र अमर कुमार उर्फ अमरजीत कुमार, वृंदावन सिंह के पुत्र परशुराम सिंह, परशुराम सिंह के पुत्र धीरज कुमार उर्फ लोला कुमार, दिनेश सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार एवं पिंटू कुमार उर्फ भुट्टा, रामगुलाम सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह तथा उपेंद्र सिंह का पुत्र संजय सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि केस नहीं उठाने पर गोली मारकर युवक को जख्मी कर दिये जाने का आरोप लगाया गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है