करेंट के चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत

किऊल थाना क्षेत्र सह चानन प्रखंड के खुटुकपार गांव में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:45 PM

लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र सह चानन प्रखंड के खुटुकपार गांव में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमित यादव के आठ वर्षीय से पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार आयुष अपने घर के आगे खेल रहा था, इसी दौरान घर के आगे से गुजरने वाला 440 वोल्ट का तार उसके ऊपर गिर गया, तार की चपेट में आने पर गंभीर रूप से जख्मी को परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. शाहिद वसीम ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे कवैया थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत होने की बात कह विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से विभाग से गांव की जर्जर तार की मरम्मती के साथ पीड़ित परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग की. कवैया थाना पुअनि शंकर दयाल ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया.

छगनलाल घाट से शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

लखीसराय. शहर के नप कार्यालय के सामने छगनलाल घाट के समीप टाउन थाना के पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. शव 55 वर्षीय पुरुष का है. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. शव से उठते दुर्गंध से ऐसा प्रतीत होता है कि काफी दिनों से पानी में रहा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को पहचान के लिए रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version