आठवीं पास बच्चे नामांकन की समस्या से हुए आक्रोशित
आठवीं पास बच्चे नामांकन की समस्या से हुए आक्रोशित
लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुणसागर के 8वीं पास बच्चे अपना नामांकन प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहाट में कराना चाहते थे. जहां विद्यालय प्रधान ने उन्हें अपना नामांकन नोनगढ़ विद्यालय में कराने की बात कही. जिससे आक्रोशित हो बच्चे तेतरहाट थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा से मिलकर मामले की शिकायत कर दी. जिस पर थानाध्यक्ष संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर समस्या से अवगत हुए. वहीं उपस्थित बच्चों को भी अवगत कराया. जिसके बाद समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. इस संबंध में थाना पहुंचे बच्चों ने बताया कि गुणसागर में पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राओं का नामांकन प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय तेतरहाट में किया गया है, जिसमें वे लोग बचे रह गये. वहीं थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा और विद्यालय प्रधान के बीच हुए मोबाइल पर बातचीत में उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के नामांकन की क्षमता जितनी थी, उसे पूरा कर लिया गया है. जिस कारण इन बच्चों को पंचायत के नोनगढ़ विद्यालय नामांकन के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन वे नहीं मानने को तैयार नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है