12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में बड़े भाई ने आपसी विवाद में छोटे को मारी गोली, मौके से हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस

लखीसराय में भाई ने आपसी विवाद में भी को गोली मार दी और फरार हो गया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस को तीन कारतूस व पिस्तौल बरामद हुआ है

Bihar Crime News : लखीसराय के हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरदोखर गांव में शुक्रवार को एक भयानक घटना घटी. जहां आपसी विवाद में एक बड़े भाई ने बथान पर जाकर छोटे भाई को गोली मार दी और फरार हो गया. गोली लगने से छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. दोनों के बीच ट्रैक्टर को लेकर विवाद चल रहा था.

बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरदोखर गांव निवासी कामेश्वर सिंह के बड़े पुत्र बमबम कुमार ने अपने छोटे भाई शिव शंकर सिंह को उस समय सिर में गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया, जब वह मवेशी को खलिहान में बांध रहा था. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल शिव शंकर सिंह को इलाज के लिए हलसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

पुलिस ने बरामद किया देसी कट्टा व कारतूस

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हलसी थाना प्रभारी विजय कुमार, एसआई सचिधर प्रसाद, एएसआई पिंटू कुमार अपने दल-बल के साथ बरदोखर गांव पहुंचे. जहां आरोपी बमबम सिंह के कमरे में ताला लगा हुआ था, पुलिस ने आरोपी के कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली और आरोपी के बिस्तर के नीचे से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. ग्रामीणों ने आरोपी से देसी पिस्तौल छीन ली थी. जिसे हलसी थाना को सौंप दिया गया.

ट्रैक्टर को लेकर चल रहा था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीन व ट्रैक्टर को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. बमबम सिंह और शिव शंकर सिंह दोनों एक साथ रहते थे, तभी बमबम सिंह ने ट्रैक्टर अपने नाम पर ले लिया था. बाद में दो साल पहले दोनों भाई अलग हो गए. जहां दोनों भाइयों के बीच चार बीघे जमीन का बंटवारा हो गया, वहीं ट्रैक्टर को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया.

एक ही घर में रहते थे दोनों भाई

दोनों भाई एक ही घर में रहते थे. जहां शिव शंकर सिंह घर पर ही खेती करते थे. घायल शिव शंकर सिंह के दो बच्चों में एक लड़की और दूसरा लड़का है. आरोपी बमबम सिंह को भी एक लड़की और एक लड़का है. आरोपी बमबम सिंह का परिवार और बच्चे लखीसराय में रहकर पढ़ाई करते हैं. जबकि शिव शंकर सिंह का परिवार गांव में रहता था. शुक्रवार को गोहाल में मवेशी बंधे थे, जिसे बमबम कुमार ने खोला. यह देख छोटा भाई शिवशंकर दोबारा मवेशी बांधने लगा, इसी दौरान बड़े भाई बमबम ने छोटे भाई के सिर में गोली मार दी.

क्या बोले थानाध्यक्ष

इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच बंटवारा को लेकर विवाद था. जमीन का बंटवारा हो गया था, लेकिन ट्रैक्टर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद था. शुक्रवार को गोहाल में मवेशी बांधने के दौरान बड़े भाई बमबम कुमार ने छोटे भाई शिवशंकर सिंह को गोली मार दी जो उसके सिर में लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read : गोपालगंज में गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे सत्येन्द्र बैठा, सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें