19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्मी हालत में मिला बुजुर्ग, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

पहाड़पुर टाल में सोमवार की देर शाम पहाड़पुर गांव के वार्ड संख्या तीन के स्व नक्टू पासवान के 67 वर्षीय पुत्र महेंद्र पासवान पहाड़पुर टाल में जख्मी हालत में मिले.

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर टाल में सोमवार की देर शाम पहाड़पुर गांव के वार्ड संख्या तीन के स्व नक्टू पासवान के 67 वर्षीय पुत्र महेंद्र पासवान पहाड़पुर टाल में जख्मी हालत में मिले. जानकारी के अनुसार किसी महिला ने टाल में उसे जख्मी हालत में देखा और ग्रामीणों को बताया, फिर मेदनीचौकी पुलिस को सूचना दी गयी. उधर, घटना की सूचना पर उक्त टाल में परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी का नब्ज छुआ, उस वक्त वो बेहोशी अवस्था में जीवित था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सूर्यगढ़ा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. इस दौरान रास्ते में ही महेंद्र पासवान ने दम तोड़ दिया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि टाल में जख्मी हालत में महेंद्र पासवान मिला था. मौत होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. घटना को लेकर मृतक के शरीर पर जख्म को देखकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. घास काटने वाले कछिया से शरीर पर, सिर में जख्म था, घटनास्थल पर फसल भी धंगाया हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आपस में मारपीट हुई है, शायद विरोधी तीन-चार की संख्या में होंगे, सभी ने मिलकर कछिया से जख्मी कर हत्या करने का प्रयास किया होगा और अधमरा कर सभी अभियुक्त फरार हो गये होंगे. अचानक परिवार में इस तरह की घटना से कोहराम मच गया. पत्नी निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक को तीन बेटा व तीन बेटियां है. शव के गांव पहुंचते ही घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी.

शव को एनएच 80 सड़क पर रखकर एक घंटा किया जाम

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देने के बाद परिजन व आक्रोशित लोगों ने इस घटना को हत्या मानकर अपराधियों को पकड़ने की मांग को लेकर पहाड़पुर ढाला के पास मंगलवार को एनएच 80 सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस पहुंचकर समझाने की कोशिश की. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी के द्वारा अपराधियों को पकड़ने तथा घटनास्थल पर जांच करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया. इस दौरान मंगलवार को साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे तक लगभग एक घंटा तक एनएच 80 जाम रहा. जिससे एनएच 80 सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

पुलिस टीम ने किया पहाड़पुर टाल में घटनास्थल का निरीक्षण

पहाड़पुर टाल में महेंद्र पासवान के जख्मी होने के बाद मौत की जांच के लिए मेदनीचौकी पुलिस तथा विशेष टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की. उधर, मृतक के परिजन द्वारा इस घटना को हत्या मानते हुए मेदनीचौकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए छोटे बेटे सूरज द्वारा आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें