14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 पैक्सों में जल्द शुरू होगा निर्वाचन कार्य

प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को बीसीओ रवीश कुमार, अवध बिहारी एवं अखिलेश कुमार की संयुक्ताक्षर अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई.

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में शुक्रवार को बीसीओ रवीश कुमार, अवध बिहारी एवं अखिलेश कुमार की संयुक्ताक्षर अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि प्रखंड के कुल 13 पैक्स में निर्वाचन कार्य शुरू होना है. इन पैक्सों में विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक मतदाता सूची तैयार किया जाना है ताकि कार्यालय के माध्यम से इस चुनाव प्राधिकार को भेजा जा सके. बैठक में इसे लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देशित किया गया. बैठक में कहा गया कि पैक्स द्वारा जो भी धान की अधिप्राप्ति किया गया. उसका शत-प्रतिशत लक्ष्य एसएफसी को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि जो भी सोसाइटी लक्ष्य से पीछे है. इसे जल्द से जल्द 20 जून तक पूरा कर लें, जिन पैक्सों का अंकेक्षण नहीं हुआ है. उन्हें जल्द से जल्द अंकेक्षण कर लेने का निर्देश दिया गया ताकि गो लाइन एप में अपडेट किया जा सके. लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने शिकायत किया कि एसएफसी द्वारा बिल का भुगतान नहीं किये जाने से पैक्सों को अनावश्यक ब्याज देना पड़ रहा है. मौके पर सूर्यपुरा पैक्स अध्यक्ष मीना देवी के प्रतिनिधि अमित पटेल, अंकेक्षक मिथिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार सहित कई पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें