मत पेटियों को सुरक्षा के साथ प्रखंड मुख्यालय के वज्रगृह में रखा गया, कार्यकर्ता दिखे सक्रिय
सदर प्रखंड लखीसराय के नौ पंचायत में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. करीब 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
लखीसराय. सदर प्रखंड लखीसराय के नौ पंचायत में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. करीब 62 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सभी बूथों पर प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था थी. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो शाम साढ़े चार बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. वहीं महिसोना पंचायत में देर शाम लगभग साढ़े छह बजे तक मतदान होते रहा. नौ पंचायत में कुल 38 प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पर व 127 उम्मीदवार सदस्य पद पर चुनावी रण में है. कुल 165 प्रत्याशी मैदान में है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ममता प्रिया ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि मतदान के प्रखंड मुख्यालय के वज्रगृह में सभी मतदान पेटेी को पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया है. 30 नवंबर की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. विदित हो कि 10 पंचायत वाले सदर प्रखंड के नौ पंचायत अमहरा, साबिकपुर, कछियाना, मोरमा, खगौर, दामोदपुर, महिसोना, बिलौरी व गढ़ी विशनपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. वहीं शांतिपूर्ण चुनाव कराने लेकर एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, बीडीओ ममता प्रिया, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. वहीं मतदान केंद्र के निकट खड़े प्रत्याशी के समर्थकों को खदेड़ते नजर आये.
चार प्रखंड के 134 बूथ पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न
लखीसराय. जिले में द्वितीय चरण और अंतिम पैक्स चुनाव को लेकर जिले के चार प्रखंड के 134 बूथ पर छिटपुट हो हंगामा को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण संपन्न हुई. जबकि संदेहास्पद वाले क्षेत्र के रूप में चिन्हित बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में भी मतदान का कार्य पूर्णतः शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शाम तक मिले जानकारी के अनुसार लगभग 57 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. एसडीएम चंदन कुमार के अनुसार पांच बजे शाम तक मिली जानकारी के अनुसार 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि कई जगह वोटिंग का काम देर शाम तक जारी रहा. इधर, वोटिंग के दौरान कई जगह तनाव की स्थिति बनी रही, परंतु पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वहीं जिले के धनहर क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव पूरी तरह त्यौहार के रूप में दिख रहा था. सुबह से ही मतदान केंद्र पर पुरुष की ही नहीं महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. कतिपय कारणों से प्रखंड क्षेत्र के धीरा एवं सिरखिंडी पंचायत मुख्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर प्रशासनिक पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मतदाताओं एवं समर्थकों द्वारा जमकर हो हंगामा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. मामला पूरी तरह अनियंत्रित देखकर कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी. जिस पर एसपी अजय कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीएम चंदन कुमार ने कहा कि अत्यधिक भीड़ लगने की सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे थे. लोगों के बीच कुछ गलतफहमी हो गयी थी. कुछ लोगों द्वारा अनियमितता का भी शिकायत की जा रही थी, परंतु अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.धीरा में मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में वाहनों के खड़ी रहने एवं आम लोगों के जमावड़ा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी शख्ती के बाद थोड़ी देर के लिए आम लोगों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन सभी जगह स्थिति पूरी तरह नियंत्रण एवं सामान्य है. मतदान कार्य पूरी तरह सुचारू रूप से चल रहा है. सिरखिंडी में विलंब से मतदान होने को लेकर भी वोटरों में कुछ असंतोष है. इसके लिए भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना का कार्य शनिवार को ही 8:00 बजे सुबह से प्रारंभ हो जायेगा.जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना को लेकर सबसे अधिक हलसी मे 13 टेबल लगाया गया है. जबकि लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र के लिए 12 टेबल, बड़हिया में 11 टेबल और रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के 8 पैक्स की गिनती को लेकर 10 टेबल की व्यवस्था की गयी है. सभी जगह मतगणना सुचारू रूप से करने के लिए व्यापक सुरक्षा का भी प्रबंध किया गया है. हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में एसपी अजय कुमार, एएसपी अभियान मोतीलाल, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार दलबल के साथ लगातार गश्त करते हुए स्थिति नियंत्रण मे लगे रहे.
धीरा व सिरखिंडी पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान हुआ हंगामा
हलसी. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव पूरी तरह त्यौहार के रूप में दिख रहा था. सुबह से ही मतदान केंद्र पर पुरुष की ही नहीं महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतार लग गयी थी. कतिपय कारणों से प्रखंड क्षेत्र के धीरा एवं सिरखिंडी पंचायत पंचायत के नोमा गांव स्थित मतदान केंद्र पर प्रशासनिक पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मतदाताओं एवं समर्थकों द्वारा जमकर हो हंगामा एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं धीरा पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर गांव की एक विवाहिता बेटी के द्वारा मतदान देने के लिए पहुंचने का विरोध किया गया. इस पंचायत में पैक्स चुनाव के तीनों उम्मीदवारों ने आपस में बैठक कर गांव की विवाहिता बेटी को मतदान नहीं कराने का फैसला लिया था. मतदान केंद्र जब एक गांव की विवाहिता बेटी को एक उम्मीदवार के कहने पर वोट देने की इजाजत दे दी गयी तो शेष दो उम्मीदवार एवं उनके समर्थक द्वारा हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार के हस्तक्षेप से लोगों को शांत कराया गया. इस संबंध में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट के मुताबिक मतदान करने एवं मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि से बाहर बाइक वाहन खड़ा किये जाने को लेकर कुछ देर हंगामा किया गया. बाद में लोगों को समझा-बुझा कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है