तेज हवा से विद्युत पोल गिरा, दो दिनों से बाधित है बिजली
कई गांव में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे से बिजली गुल होने के बाद शनिवार शाम तक बिजली का दर्शन नहीं हो पाया है.
पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर, बेनीपुर, पटेल नगर, खुद्दीवन सहित अन्य कई गांव में शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे से बिजली गुल होने के बाद शनिवार शाम तक बिजली का दर्शन नहीं हो पाया है. इस दौरान करीब 33 घंटे से भी अधिक समय से बिजली आपूर्ति बंद रहने उपभोक्ता काफी परेशान रहे. गुरुवार संध्या वर्षा शुरू होने के बाद बिजली गुल होने के बाद देर रात आपूर्ति शुरू की गयी, लेकिन शुक्रवार सुबह पांच बजे बिजली गुल हो गयी है. लोगों को उम्मीद थी कि देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी, लेकिन बिजली आपूर्ति शनिवार संध्या चार बजे तक भी बहाल नहीं की जा सकी. बिजली गुल होने की वजह से अंधेरे का साम्राज्य कायम रहा. बिजली के अभाव में मोबाइल धारकों का मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने के कारण जहां लोग इंटरनेट मीडिया से कटे रहने के साथ अन्य जगहों से संपर्क भंग रहा. बिजली गुल रहने से लोगों का इनवर्टर बंद हो गया. बिजली के अभाव में पेयजल की समस्या भी बनी रही. नल जल से भी पेयजल की आपूर्ति बंद रही. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते रहे. ग्रामीण संजय कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, रंजीता देवी, शोभा देवी सहित अन्य ने लंबी अवधि तक आपूर्ति बाधित रहने को लेकर विभाग के कामकाज प्रति नाराजगी जतायी है. इधर, बिजली आपूर्ति बंद रहने को लेकर धरहरा प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता रोहित प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा गया. वहीं सखौल पावर सब-स्टेशन पर संपर्क करने पर बताया कि तेज हवा पेड़ बिजली के तार पर गिर जाने से तार एवं कई पोल क्षतिग्रस्त हो गये है. देर शाम से पहले आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है. वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को जब उपरोक्त समस्या से अवगत करवाया गया तो उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी कि विद्युत पोल गिर जाने के कारण या समस्या उत्पन्न हुई. कार्य प्रगति पर है जल्द ही विद्युत आपूर्ति प्रदान की जायेगी. वहीं खबर लिखने तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है