स्मार्ट मीटर लगाने से मना करने पर पूरे गांव की काट दी बिजली
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए गांव में जाकर लोगों को प्रेरित किया.
रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए गांव में जाकर लोगों को प्रेरित किया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं देखायी. जिसको लेकर पूरे गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनुराग प्रितम ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के लगभग दर्जनों गांव में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है, जैसे इमामनगर सुरारी पंचायत के बड़हरा, बरतारा, बकिया सुरारी, इमामनगर, बछिया बीघा, सोंधी बरतारा, महादेवा, रामगढ़ गांव एवं रामगढ़ चौक पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य हो चुका है. अब लोग इन सभी गांव में स्मार्ट मीटर का लाभ उठा रहे हैं. स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों के बीच यह भ्रांति है कि बिजली बिल अधिक लगता है. बिजली बिल समय से पहले जमा नहीं करने पर उसकी बिजली स्वत बंद हो जाती है, इन सारी चीजों के बारे उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से जहां उपभोक्ता को बिजली कम खपत होती है, वहीं समय पर रिचार्ज करने पर उन्हें कई तरह के लाभ भी दिये जाते हैं, जो इस साधारण मीटर में नहीं मिल पाता है. सरकार का एवं बिजली विभाग का उद्देश्य है कि प्रत्येक घर में स्मार्ट मीटर लगना अनिवार्य है तो फिर आज न तो कल लगेगा ही, फिर लोगों के द्वारा इसको लगवाने में परेशानी क्यों हो रही है. जिसके कारण बिहटा गांव के 11000 बिजली के जंफर को ही छुड़ा दिया गया जब तक लोग वहां स्मार्ट मीटर नहीं लगायेंगे, तब तक पूरे गांव की बिजली बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है