कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 5:55 PM

फोटो संख्या 03- सूर्यगढ़ा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश सहित अन्य प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के सलेमपुर रोड स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई तथा इसे लेकर आगामी कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि लखीसराय विधानसभा के गांव का दौरा कर सभी 402 बूथों पर बूथ अध्यक्ष के अलावे 10-10 सक्रिय सदस्य बनाया गया है. अब सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष के अलावे 10-10 सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा. इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है. कार्यकर्ताओं द्वारा चुने गये सक्रिय सदस्य को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जायेगी. मौके पर समाजसेवी प्रभाकर सिंह, राधे कृष्ण सिंह, राजेंद्र यादव, मुकेश कुमार, रामानंद महतो, धनेश्वर वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version