Loading election data...

कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन पर जोर

जिला कृषि कार्यालय आत्मा सभागार में कौशल विकास को लेकर किसानों का जारी 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:45 PM

लखीसराय. जिला कृषि कार्यालय आत्मा सभागार में कौशल विकास को लेकर किसानों का जारी 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. एक्सटेंशन सर्विस प्रोवाइडर विषय पर 10 दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण शिविर में मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी किसान अमित कुमार (वंश मशरूम उत्पादन केंद्र, रामपुर सूर्यगाढ़ा ) द्वारा मशरूम उत्पादन करने के तरीके तथा विपणन करने की विधि आदि की चर्चा कर किसानों का उत्साहवर्धन किया गया. सरकार ने इन्हें इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए पारितोषिक प्रदान कर प्रगतिशील कृषक के रूप में पहचान दी है. इनके द्वारा मशरूम से अचार, बिस्किट मोरब्बा आदि तैयार कर व्यवसाय के रूप में इसे अपनाने के संबंध में भी सलाह दी गयी. डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु की देखरेख में संचालित हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन इनके अतिरिक्त अन्य कृषि विशेषज्ञ द्वारा भी विभिन्न मामलों की जानकारी दी गयी. जिसमें खासकर मशरूम उत्पादन को लेकर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न तरह के सब्सिडी आदि सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गयी. डीएओ के अनुसार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक, वैज्ञानिक तरीके से खेती, मिट्टी की उर्वरा शक्ति की पहचान, जैविक खेती, केंचुआ खाद का निर्माण आदि की जानकारी प्रदान कर बाजार की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version