लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार कुशवाहा मार्केट के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. युवा लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुल्तानगंज से एनडीए प्रत्याशी रहे. हिमांशु पटेल के देखरेख में जिले में चल रहे सदस्यता अभियान की विस्तार से समीक्षा की गयी. मौके पर मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि संगठन की मजबूती और प्रदेश भर में जारी सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. जिसमें सक्रिय सदस्य और बूथ लेवल सदस्य बनाने पर जोर दिया जा रहा है. 15 जनवरी के बाद एनडीए की बैठक भी होनी है. इस मामले पर चर्चा के साथ-साथ पार्टी के सामाजिक न्याय की विचारधारा को आम जनों तक पहुंचाने को लेकर अभियान चलाया जायेगा. पार्टी में सदस्यता अभियान जितनी मजबूत होगी. एनडीए में मजबूती से स्थापित होने में सहायता मिलेगी. लखीसराय में भी जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा के नेतृत्व में चल रही सदस्यता अभियान की स्थिति अच्छी बताते हुए कहा कि पूरे बिहार में अभी तक 40 लाख से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा के हाथों के मजबूती के लिए लगातार सदस्यता अभियान जारी रखा जायेगा. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि पार्टी का बूथ लेवल तक सदस्यता अभियान चलाया जा चुका है. आने वाले चुनाव में एनडीए के निर्धारित 225 सीट के लक्ष्य को पूरा करने में हमारी पार्टी काफी कारगर साबित होगी. जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सभी प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र में बूथ लेवल तक पूरा कर लिया गया है. एनडीए गठबंधन को जिले के दोनों विधानसभा में जीत सुनिश्चित कराना ही हमारे पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. बैठक में मौजूद प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी देवन मुखिया, प्रदेश सचिव राजकुमार कुशवाहा आदि ने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया. जबकि बैठक में उपस्थित अन्य प्रमुख साथियों में महिला जिलाध्यक्ष जूली कुशवाहा, अजय पटेल, जितेंद्र कुमार, रामप्रवेश सिंह, रामचंद्र महतो, सुधीर कुमार, टनटन, मुकेश कुमार, सूरज मौर्या, रामदास महतो, विनोद महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है