स्वास्थ्य विभाग का बंदियों को स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने पर जोर
सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा द्वारा शनिवार को मंडल कारा पहुंच कर बंदियों के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया गया.
लखीसराय. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा द्वारा शनिवार को मंडल कारा पहुंच कर बंदियों के स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान जिला एड्स नियंत्रण इकाई के प्रबंधक अरविंद कुमार राय एवं जिला पर्यवेक्षक डॉ जितेंद्र कुमार लाल भी साथ थे. महिला वार्ड भ्रमण के दौरान नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं अन्य सेवाओं से संबंधित पूछताछ कर जानकारी ली. जेल सुपरिटेंडेंट को सीएस ने एचआइवी संक्रमित बंदियों के दवा का सेवन नियमित करने एवं इस पर नजर रखने की सलाह दी. यक्ष्मा मरीज को निदेशित निक्षय कार्यक्रम से जोड़कर नियमित दवा एवं आर्थिक सहायता राशि दिलाने के लिए प्रयास करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया. स्वच्छता के साथ रसोई घर के संचालन पर संतोष प्रकट किया. इस दौरान जेलर मुकुंद माधव त्रिवेदी, फॉर्मासिस्ट विनय कुमार, जीएनएम राकेश मंडविये आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है