केंद्राधीक्षकों की बैठक में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर रहा जोर

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बनाये गये नौ केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:22 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर बनाये गये नौ केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. डीईओ यदुवंश राम ने इस दौरान सभी केंद्र पर परीक्षा कक्ष में बिजली स्विच बोर्ड, वायरिंग, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया. आरलाल कॉलेज में भी आवश्यकता अनुसार पंखा उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ इन्होंने परीक्षा को लेकर विभागीय निर्देश की विस्तार से चर्चा करते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन पर जोर दिया. इन्होंने साफ शब्दों में कहा की परीक्षा के दौरान हुई किसी भी तरह की कोताही के जिम्मेदार बख्शे नहीं जायेंगे. जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पदों पर चयन हेतु सात अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा आयोजित किया जायेगा. इसके लिए जिले के नौ शिक्षण संस्थान में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें बालिका विद्यापीठ विद्या भवन, केआरके उच्च विद्यालय, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, नाथ पब्लिक स्कूल एवं आरलाल कॉलेज शामिल है. प्रभारी प्रधानाध्यापक लाखोचक उमेश शर्मा को संत जोसेफ स्कूल एवं खगौर के प्रभारी प्रधान शिक्षिका अर्चना कुमारी को आरलाल कॉलेज का केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है. इन सभी परीक्षा केंद्र के लिए 222 विक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में डीपीओ संजय कुमार, श्वेता कुमारी, प्रधान सहायक विनीत कुमार, केंद्राधीक्षक रामलोचन कुमार, उमेश शर्मा, अर्चना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version