19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू बस पड़ाव के कर्मियों ने युवक का अपहरण कर की मारपीट

लालू बस पड़ाव के कर्मियों ने गुरुवार की रात को बस स्टैंड का पैसा वसूली करने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ बाइपास चौक पुल के नीचे मारपीट की.

लखीसराय. लालू बस पड़ाव के कर्मियों ने गुरुवार की रात को बस स्टैंड का पैसा वसूली करने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ बाइपास चौक पुल के नीचे मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद अस्पताल जाने के क्रम में जख्मी व्यक्ति का अपहरण कर लिया व शरमा गांव की ओर ले गये, जहां उसके साथ दोबारा जमकर मारपीट की गयी. जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बाइपास सड़क को जाम कर दिया गया. वहीं जाम की सूचना मिलने पर रात्रि में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया एवं घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस द्वारा अपहरण किये गये व्यक्ति को बरामद किया, तब लोगों ने सड़क जाम हटाया. इस संबंध में कबैया थाने में अपहरण, मारपीट व सड़क जाम का मामला दर्ज किया गया है. विधायक ने बताया कि लालू बस पड़ाव के कर्मियों को पचना रोड निवासी राजो यादव द्वारा जब मना किया गया कि यहां स्टैंड का पैसा नहीं वसूले तो उनके साथ मारपीट की गयी. मारपीट में जख्मी राजो यादव को अधिवक्ता विजय कुमार द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में बस स्टैंड के कर्मियों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. जाम को लेकर 237/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें राजो यादव, रोशन यादव एवं मुन्ना यादव को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं 236/24 के तहत अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें मंटू सिंह, दिलखुश सिंह, राजू मोदी, दीपक सिंह व सरयू मोदी समेत सात लोगों को नाम जल्द अभियुक्त बनाया गया, इनमें से तीन को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें