12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा बाजार से शीघ्र हटाया जायेगा अतिक्रमण

स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गुरुवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में स्थानीय पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गुरुवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में स्थानीय पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर के अलावा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वाणिज्य संघ के अध्यक्ष, चेंबर के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में सूर्यगढ़ा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में चेंबर के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश साह ने समस्या के स्थायी समाधान उठाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में शामिल सूर्यगढ़ा बाजार के बुद्धिजीवियों का कहना था कि सूर्यगढ़ा बाजार में सब्जी बाजार, वाहन पड़ाव आदि के लिए स्थायी रूप से जगह की व्यवस्था की जाय, तभी समस्या का स्थाई समाधान हो पायेगा. चेंबर के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार वर्मा ने प्रेशर हॉर्न से होने वाली परेशानी की ओर पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया. नगर परिषद सूर्यगढ़ा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार एवं नगर परिषद सभापति रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि वाहन पड़ाव एवं सब्जी बाजार के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है. निजी जमीन को भू-दाताओं से लीज पर प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. चार दिनों के बाद इसके क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया.

अस्पताल चौक के समीप होगा वाहनों का ठहराव

सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को नाला तक पूर्णतया खाली रखने का निर्णय लिया गया. फिलहाल नाला से बाहर फुटपाथी बाजार लगाया जा सकेगा. लखीसराय जाने वाले वाहनों को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप तथा मुंगेर जाने वाले वाहनों को अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा के समीप ठहराव का निर्णय लिया गया. बाजार में कहीं भी यात्री वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा. बाजार में यह वहां गतिमान अवस्था में ही रहेंगे. व्यापारी एवं दुकानदार सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक वाहनों से माल लोड-अनलोड नहीं करवा सकेंगे.

ये लोग रहे मौजूद-

बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर भगवान राम, बीडीओ मंजिल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई निशा कुमारी, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के सभापति रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, दवा कारोबारी विजय कुमार यादव, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सचिव प्रेम कुमार, वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश साह, अनिल वर्मा, शशि भूषण शर्मा, कुमार सौरभ उर्फ मोनू केडिया, विमल वर्मा, अंकित केडिया, पप्पू केडिया आदि बैठक में शामिल हुए. अगले तीन-चार दिनों में यानी रविवार के बाद सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य की प्रारंभ कर दिया जायेगा. प्रशासन माइकिंग द्वारा स्थानीय व्यवसायियों को निर्णय की जानकारी देगा. लोगों से अपील है कि वे स्वत: मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को नाला तक पूर्णतया खाली कर दें. सब्जी आदि की दुकान नाला से बाहर लगा सकते हैं. – आकाश किशोर प्रशिक्षु डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें