35 वर्षीय इंजीनियर की संदिग्ध स्थिति में मौत
परिजनों को आशंका है कि जहर देकर युवक की हत्या की गयी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में बुधवार की रात 35 वर्षीय डिजाइन इंजीनियर सन्नी शेखर सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सूचना के बाद माणिकपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृत डिजाइन इंजीनियर मुस्तफापुर गांव के स्व कर्नल मुरारी कुमार सिंह का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि सन्नी शेखर का उनकी सौतेली मां उषा देवी के साथ पिता की निजी संपत्ति के बंटवारे को लेकर प्रक्रिया चल रही थी. संपत्ति बंटवारे का दस्तावेज बनाया जा रहा था. उसपर दोनों पक्षों का हस्ताक्षर होना बाकी था. सन्नी के रिश्ते के भतीजा शिवम कुमार ने बताया कि सन्नी शेखर सिंह बेंगलुरु में आर्गन टेक्नोलॉजी में डिजाइन इंजीनियर थे. उनकी पत्नी भी बाहर ही जॉब करती हैं. सात दिन पूर्व ही सन्नी शेखर अपने गांव मुस्तफापुर आये थे. घटना की रात गांव में चाचा (सन्नी) सम्मिलित मकान में अपने पिता के हिस्से में अपनी सौतेली मां के साथ मौजूद थे. मकान के अन्य हिस्से में चाचा गोपाल सिंह एवं विनय कुमार सिंह का परिवार था. खाना खाने के बाद सन्नी शेखर रात करीब 10 बजे मकान की पहली मंजिल पर अपने कमरे में सोने चला गया. रात करीब 12:30 बजे अचानक सन्नी शेखर अर्द्ध चेतना की अवस्था में किसी तरह सीढ़ी से नीचे उतरा और बाद में अचेत हो गया. उसे इलाज के लिए लखीसराय ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. लखीसराय के निजी हास्पिटल में चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. कर्नल मुरारी कुमार सिंह ने की थी दो शादियां ग्रामीणों ने बताया कि मृत सन्नी के पिता स्व कर्नल मुरारी कुमार सिंह की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से सन्नी शेखर के अलावा एक बहन पायल कुमारी है, जो अभी बेंगलुरु में डेंटिस्ट है. दूसरी पत्नी से एक पुत्र यशवर्धन है, जो रांची में रहकर पढ़ाई करता है. स्व कर्नल मुरारी प्रसाद सिंह की पैतृक संपत्ति का अभी बंटवारा नहीं हुआ है. बंटवारे की प्रक्रिया चल रही थी. छह माह पूर्व ही कर्नल मुरारी कुमार सिंह का निधन हुआ था. मौके पर पहुंचे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. लोजपा नेता ने एसपी पंकज कुमार से फोन पर बात कर मामले की गहन छानबीन की मांग की. माणिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने कहा कि मुस्तफापुर गांव में 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. गोतिया के लोगों का कहना है कि जहर देकर युवक की हत्या की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृत युवक की बहन एवं पत्नी बेंगलुरु में हैं. उन्हें जानकारी दी गयी है. उनके आने के बाद आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है