13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रबुद्धजन धरोहरों को संग्रहालय तक पहुंचायें: डॉ सुधीर यादव

शुक्रवार को मध्य विद्यालय बालगुदर में क्विज, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

लखीसराय. विश्व धरोहर सप्ताह के चौथे दिन शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना मंडल, हेरिटेज सोसायटी पटना एवं जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को मध्य विद्यालय बालगुदर में क्विज, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बालगुदर के अलावा पीबी मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदबीघा की छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रधानाध्यापक बासुकीनाथ सिंह ने संग्रहालय के डायरेक्टर डॉ सुधीर कुमार यादव, हेरिटेज सोसायटी के निदेशक डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी एवं डायट लखीसराय की प्रभारी प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी को पौधा भेंटकर सम्मानित किया. संग्रहालयाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन धरोहरों से ही संग्रहालय की सुंदरता है. संग्रहालय इस जिले का गौरव है, धरोहरों को संग्रहालय तक पहुंचाना आम नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर करना सांस्कृतिक नव चेतना का परिचायक है. नोडल शिक्षक पीयूष झा ने भी संबोधित किया और इस तरह की प्रतियोगिता को सराहनीय बताया. इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बालगुदर की छात्रा सबिता कुमारी प्रथम, उमवि गोविंदबीघा के छोटू कुमार द्वितीय तथा पीबी मध्य विद्यालय की ईरा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. धरोहर लेखन में मध्य विद्यालय बालगुदर की भवानी कुमारी ने प्रथम, पीबी मध्य विद्यालय लखीसराय की लक्ष्मी कुमारी द्वितीय तथा उमवि गोविंदबीघा की नीलू कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की, जबकि धरोहर क्विज प्रतियोगिता में सफल गोविंदबीघा के छात्र कुणाल कुमार को सभी अतिथियों ने प्रतीक चिह्न, पुस्तक व कलम देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संत माइकल स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा, शिक्षक सुधीर कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, मो जाबिर मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गान से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें