12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में नामांकन लें, प्रतिदिन पोर्टल पर करें रिपोर्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निदेशक द्वारा इंटर में नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया है.

लखीसराय. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निदेशक द्वारा इंटर में नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया है. सात जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार 14 जुलाई तक नामांकन लेने का कार्य किया जायेगा. जारी निर्देश के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध वैसे स्थान, जहां इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है में ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ऑफसस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे. प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा चयनित संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इंटर कक्षा में नामांकन हेतु आठ जुलाई 2024 को प्रथम चयन सूची प्रकाशित की गयी. चयन सूची के आधार पर संबंधित संस्थानों में आठ से 14 जुलाई 2024 तक नामांकन लेने का कार्य संपादित करें. प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री का निर्देश भी दिया गया है. नामांकन की अवधि में सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक प्राचार्य तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउंटरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था की जानी है, अतः यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक, प्राचार्य द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाय. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने जारी पत्र में कहा है कि इंटर कक्षा में नामांकन के लिये विद्यार्थियों के सुविधा हेतु आवश्यकता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में काउंटरों की व्यवस्था की जाये, जिससे कि किसी भी दिन नामांकन हेतु आवश्यकता से अधिक भीड़ नहीं हो तथा इसके लिये पर्याप्त संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रतिनियुक्त की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें