24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास में हो रहा नामांकन

जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास खगौर (लखीसराय) में सत्र 2024-25 के लिए छात्रों का नामांकन हो रहा है.

मेदनीचौकी. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सूर्यगढ़ा के गौतम कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास खगौर (लखीसराय) में सत्र 2024-25 के लिए छात्रों का नामांकन हो रहा है. नामांकन कार्य 15 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने ने लखीसराय जिले के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए नामांकन की अपील की है. नामांकन में आवेदन पत्र के साथ आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति होना चाहिये. जिला के शिक्षण संस्थान में नामांकन का साक्ष्य, आधार कार्ड की छायाप्रति, विगत परीक्षा के अंक पत्र की छायाप्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति, जिसमें खाता संख्या एवं आईएफसी कोड होना चाहिये. ओवदन पत्र अध्ययनरत संस्थान के प्राचार्य द्वारा अनुशंसित होना अनिवार्य है. चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति, ई-कल्याण पोर्टल फार्म, ई-कल्याण पोर्टल फॉर्म होना अनिवार्य है. सिर्फ अति पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र ही आवेदन करेंगे. आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है, विद्यार्थियों को निशुल्क छात्रावास की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा प्रतिमाह 1000 रुपये छात्रवृत्ति एवं 15 किलो अनाज भी प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें