स्काउट-गाइड शिविर के समापन पर प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला

श्री जाकिर हुसैन राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार को स्काउट शिविर का समापन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:21 PM

सूर्यगढ़ा. बच्चे एवं बच्चियों के बीच अनुशासन, सेवा समर्पण, त्याग व सामाजिक समरसता की भावना का अलख जगाते हुए श्री जाकिर हुसैन राजकीय बुनियादी विद्यालय में बुधवार को स्काउट शिविर का समापन हुआ. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर में जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशन पर सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे स्काउट अनुराग आनंद ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का समापन सह सम्मान समारोह किया. इस दौरान विद्यालय में स्काउट एंड गाइड दल का गठन हुआ. प्रशिक्षण शिविर के नेतृत्वकर्ता विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने की. इस दौरान पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के हाथों वितरण किया गया. समापन सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना व झंडोतोलन किया गया प्रशिक्षक अनुराग आनंद के द्वारा भिन्न-भिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला. स्काउटिंग प्रशिक्षण से मुख्य रूप से नवयुवक एवं नव युवती को आत्मनिर्भर बनाता है. साथ ही साथ जिंदगी जीने की कला सिखाया गया, ताकि आपातकाल परिस्थितियों में स्वयं समस्या का समाधान निकाल सकें. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान चिंटू मल्लिक के द्वारा गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया. तालियों के बीच दीप प्रज्वलित किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय परिवार के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, माधव कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, गौरव कुमार, पुनीत कुमार, अरमान खान, आरती कुमारी, सपना कुमारी, मीना कुमारी, खुशी कुमारी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version