28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी का हुआ तबादला

अमित कुमार बनाये गये बड़हिया के नप कार्यपालक पदाधिकारी

लखीसराय.

नगर परिषद लखीसराय के कार्यपालक पदाधिकारी के लगातार तबादले के कारण शहर के विकास कार्य में बाधा आ रही है. पिछले छह माह के अंदर तीन कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. दो कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला पदभार ग्रहण करने के दो से चार महीने के बीच ही कर दिया गया है. इससे पहले छह माह पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी का तबादला किया गया था. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार द्वारा योगदान दिया गया, लेकिन आदित्य कुमार भी नगर परिषद में लगातार चार माह तक भी काम नहीं कर सके और इनका तबादला कर दिया गया. दो माह पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में अमित कुमार को नगर परिषद लखीसराय में कार्यरत किया गया, लेकिन दो माह तक भी अमित कुमार द्वारा कार्य नहीं किया गया और इनका तबादला कर दिया गया. नगर परिषद में लगातार कार्यपालक पदाधिकारी के तबादला से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. नगर परिषद भ्रष्टाचार मुद्दे को लेकर चेयरमैन अरविंद पासवान एवं डिप्टी चेयरमैन शिव शंकर राम आमने-सामने हैं. इससे विकास कार्य बाधित हो रहा है. नगर परिषद में जब से सफाई का टेंडर सीबीएस को सौंपा गया है एवं होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए एक कंपनी को दी गयी है, तब से उपसभापति द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर उंगली उठायी जा रही है.

नप ईओ के तबादले से शहर के विकास की गति पर लगा विराम

लगातार नगर परिषद के ईओ के तबादले से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी और लगातार तबादले के कारण शहर के विकास पर विराम लग चुका है. तबादले का कारण चाहे जो भी हो, लेकिन विकास बाधित होने के कारण शहर में जलजमाव की स्थिति के साथ-साथ अन्य समस्या उत्पन्न हो रही है.

लखीसराय नप ईओ अमित कुमार बनाये गये बड़हिया के नप ईओ

बता दें कि रविवार देर शाम नगर विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत लखीसराय के नप कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को बड़हिया का नप कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. अमित कुमार पूर्व में भी बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं.

कमलेश कुमार प्रसाद बने लखीसराय नप के कार्यपालक पदाधिकारी

रविवार की देर शाम जारी आदेश के तहत सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद से कमलेश कुमार प्रसाद को स्थानांतरित कर लखीसराय नप का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. पूर्वी चंपारण के निवासी श्री प्रसाद बिहार नगर सेवा के पदाधिकारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें